मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, दोनों ही मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा वादा किया है. कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस जीती तो सबसे पहले पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए वैट को कम कर दिया जाएगा.
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को राज्य की राजधानी में पेट्रोल 83.78 प्रति लिटर बिक रहा है, वहीं डीजल 73.37 में बेचा जा रहा है. मध्य प्रदेश के लोग भी इंधन के बढ़ते दामों से परेशान हैं. उनका हर दिन का बजट गड़बड़ा गया है.
यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस मिला सकती है मायावती से हाथ
इसके आलावा कमलनाथ ने राज्य की शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर वे काम करते तो जनता खुद आशीर्वाद देती. उन्हें लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए जाना नहीं पड़ता. उन्होंने इस यात्रा में सरकारी पैसा लगाने का इलजाम भी लगाया.
जनआशीर्वाद यात्रा से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश कुपोषण, महिला अत्याचार में अव्वल है।
शिवराज का काम अगर अच्छा रहता तो जनता खुद आशीर्वाद देने आती।#ShivrajHataoMPBachao pic.twitter.com/wod27qHQWr
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2018
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आने के बाद सबसे पहले शिवराज सरकार में हुई ई-टेंडरिंग घोटाले और सभी स्तर पर हुए भ्र्ष्टाचार की जांच करवाएगी.
अगर हम सत्ता में आए तो सबसे पहले शिवराज सरकार में हुई ई-टेंडरिंग घोटाले और सभी स्तर पर हुए भ्र्ष्टाचार की जांच करवाएंगे । #ShivrajHataoMPBachao pic.twitter.com/8DfftcXpsG
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2018
मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस-बीएसपी के बीच गठबंधन की बातचीत चल रही है. जल्द ही कुछ नतीजा निकलेगा.