R.P Singh Attack on AAP: दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल की सरकार से परेशान
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और इसके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने जम्मू में आईएएनएस से खास बातचीत की.
R.P Singh Attack on AAP: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और इसके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने जम्मू में आईएएनएस से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की 'आप' सरकार पर हमला करते हुए बोला कि दिल्ली की जनता, केजरीवाल सरकार से त्रस्त हो चुकी है। काठ की हांडी गलती से दो बार चढ़ चुकी है, तीसरी बार नहीं चढ़ेगी. आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लोग 'घर-घर चलो' कैंपेन कर रहे हैं. लेकिन, अफसोस है कि अब तक ये लोग क्या कर रहे थे? दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी की पूरी दुर्गति को देख ली है. यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Attack on CM Nitish Kumar: आरक्षण और विशेष राज्य के दर्जे पर सीएम नीतीश कुमार ढिलाई बरत रहे हैं- तेजस्वी यादव
जब बारिश आई तो उसमें बच्चे डूब गए, सड़कें टूटी हुई हैं. जब गर्मियां थी तो लोगों को पीने का पानी नहीं था. दो महीने बाद जब सर्दियों का सीजन आएगा तो प्रदूषण के कारण लोगों को दिक्कत होगी. दिल्ली की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. भाजपा नेता ने दिल्ली की आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी गलती से दो बार चढ़ गई है, तीसरी बार नहीं चढ़ेगी. दिल्ली के लोग परेशान हैं और उन्होंने सरकार को हटाने का पूरा मन बना लिया है. बता दें कि चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. घाटी में मतदान तीन चरणों में प्रस्तावित है. पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा. वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे. घाटी से आर्टिकल-370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है.