J&K Assembly Polls: 'धारा 370 की बहाली का वादा...', जानें पीडीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में और क्या-क्या कहा? (Watch Video)

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया गया.

Photo- X

J&K Assembly Polls: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया गया. घोषणापत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक पहल की वकालत करने तथा व्यापार एवं सामाजिक आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण रेखा (LoC) के पार संपर्क स्थापित करने का भी वादा किया गया. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान घोषणापत्र जारी किया.

‘पीपुल्स एस्पिरेशंस’ शीर्षक वाले घोषणापत्र में लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए), गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और शत्रु अधिनियम को हटाने के लिए प्रयास करने के साथ-साथ सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की प्रतिबद्धता की भी बात की गई है.

ये भी पढें: Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर BJP की बड़ी बैठक

पीडीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र

इसमें ‘‘अन्यायपूर्ण’’ नौकरी समाप्ति के मामलों पर फिर से विचार करने और उनका समाधान करने का भी वादा किया गया है. ‘‘अन्यायपूर्ण’’ नौकरी बर्खास्तगी से आशय आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने से है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\