पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने को लेकर केंद्रीय मंत्री से करेंगे बात: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल से बात करके यह पता लगाएंगे कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. नायडू ने कहा कि वह इस बारे में व्यक्तिगत तौर पर रुचि लेंगे.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Photo Credits: Twitter @VPSecretariat)

उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने रविवार को कहा कि वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल से बात करके यह पता लगाएंगे कि पटना विश्वविद्यालय (Patna University) को केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) का दर्जा देने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. नायडू ने कहा कि वह इस बारे में व्यक्तिगत तौर पर रुचि लेंगे. नायडू ने रविवार को पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए वह व्यक्तिगत तौर पर रुचि लेंगे और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से बात करेंगे. उन्होंने कहा ‘‘संवैधानिक तौर पर उपराष्ट्रपति देश में दूसरा महत्वपूर्ण पद है…मैं मानव संसाधन विकास मंत्री से बात करूंगा और उनसे पता करूंगा कि क्या स्थिति है और क्या किया जा सकता है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्जे के लिए उचित कदम उठाए जाने में मैं व्यक्तिगत तौर पर रुचि लूंगा.’’

नायडू ने उक्त आश्वासन पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में मौजूद कुछ छात्रों द्वारा इसको लेकर मांग किए जाने पर दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों की इस मांग पर उपराष्ट्रपति से कहा कि अब आप आए हुए हैं, यही निवेदन करते हैं कि एशिया में चर्चित रहे पटना विश्वविद्यालय का जो स्तर था उसे बनाए रखने के लिए सभी को विचार करना चाहिए. नीतीश ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की उनकी मांग को पूर्व में खारिज कर दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग आगे भी जारी रहेगी. एक न एक दिन तो केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा जरूर मिलेगा.’’

कार्यक्रम में मौजूद छात्रों द्वारा पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग पर नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थिति को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हमसे जितना बन पड़ रहा है हम कर रहे हैं. 2017 में पटना विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उनसे इस विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने का आग्रह किये जाने पर मोदी ने कहा था कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बीते हुए कल की बात है. उन्होंने कहा था, ‘‘मैं उससे एक कदम आगे ले जाना चाहता हूं और पटना विश्वविद्यालय को यही निमंत्रण देने के लिए इसके कार्यक्रम में आया हूं. यूनिवर्सिटी को उससे आगे ले जाना चाहता हूं.’’ यह भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय और छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय को मिले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

मोदी ने कहा था कि भारत सरकार की योजना देशभर की 10 प्राइवेट और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटी को विश्वस्तरीय बनाने की है. रविवार को पटना पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कंकड़बाग स्थित एक मल्टी स्पेश्लिटी कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया तथा पटना हाईस्कूल के शताब्दी कार्यक्रम को संबोधित किया.

Share Now

\