पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सियासी घमासान, पटना में तेजप्रताप और तेजस्‍वी यादव ने निकाला साइकिल मार्च

पेट्रोल और डीजल (Diesel Petrol Price) के बढ़ रहे दाम को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी की सरकार फिर चाहे केंद्र में हो या राज्य में विपक्ष के निशाने पर आ चुका है. विपक्ष किसी भी हाल में इस मसले को लेकर तंज कसने से नहीं चुक रही है. कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में देखने को मिला. जहां तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार खिलाफ तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) समेत आरजेडी के नेताओं ने सड़क पर सायकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. देश जिस दौर से गुजर रहा है हमें लगता है कि इस दौर में लालू जी की सबसे ज़्यादा जरूरत है। खासतौर से आज संसद में लालू जी को होना चाहिए, सब लोग उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं.

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर आरजेडी का विरोध प्रदर्शन ( फोटो क्रेडिट- ANI)

पेट्रोल और डीजल (Diesel Petrol Price) के बढ़ रहे दाम को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी की सरकार फिर चाहे केंद्र में हो या राज्य में विपक्ष के निशाने पर आ चुका है. विपक्ष किसी भी हाल में इस मसले को लेकर तंज कसने से नहीं चुक रही है. कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में देखने को मिला. जहां तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार खिलाफ तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) समेत आरजेडी के नेताओं ने सड़क पर साइकिल मार्च निकलकर किया विरोध प्रदर्शन किया. देश जिस दौर से गुजर रहा है हमें लगता है कि इस दौर में लालू जी की सबसे ज़्यादा जरूरत है। खासतौर से आज संसद में लालू जी को होना चाहिए, सब लोग उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन 15 सालों में तेजस्वी तो सरकार में था भी नहीं, फिर भी हमने स्वीकार किया कि हमसे कोई भूल हुई हो तो माफ करना. जिनकी रीढ़ की ​हड्डी होती है वही झुकता है जिसकी नहीं होती वो रेंगता है. आज तक हमने विचारधारा का सौदा नहीं करा, किया होता तो आज तेजस्वी बिहार का मुख्यमंत्री होता. बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में आरजेडी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. यही कारण है कि जब किसी मुद्दे पर सरकार को घेरना रहता है आरजेडी उसे भुना ले रही है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से कहा है कि वह पेट्रोल-डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे और दाम घटाए. वहीं राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम हिस्सों में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनकी कीमतों को कम करने की भी मांग कर रही है.

Share Now

\