पटना में जलजमाव को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- भारी चूक के कारण जनता को हुई तकलीफ

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गिरिराज सिंह ने राजधानी पटना में हुए जलजमाव के बहाने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि पटना में भीषण जलजमाव की स्थिति सरकार की चूक है तो उन्होंने कहा, 'स्वाभाविक है. मैं इतना ही कहूंगा हमारी कमियों ने पटना की जनता को तकलीफ दिया.'

गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार (Photo Credits: IANS/PTI)

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राजधानी पटना (Patna) में हुए जलजमाव के बहाने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि पटना में भीषण जलजमाव (Water-Logging) की स्थिति सरकार की चूक है तो उन्होंने कहा, 'स्वाभाविक है. मैं इतना ही कहूंगा हमारी कमियों ने पटना की जनता को तकलीफ दिया. आगे हम ऐसा कोई काम न करें जो फिर से लोगों के लिए बाढ़ जैसी  स्थिति पैदा करे.' उन्होंने कहा, 'इसे प्राकृतिक आपदा के रूप में न देखा जाए. इसे कुव्यवस्था कहते हैं.'

वहीं, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'भारी चूक हुई है. मैनेजमेंट, उसकी तैयारी और उसकी गंभीरता को नजरअंदाज करने में. ऐसा नहीं था कि पटना ने 100 साल से कभी बाढ़ न देखा हो. पटना का कंकड़बाग हर साल डूबते रहता है. इन सारी चीजों को देखते हुए न मेरे पास कोई बड़े पंप हैं. जो भी 20-50-100 पंप लगा दें कि गंगा में पानी उस रफ्तार में जा सके जिस रफ्तार में बारिश हो रही है. कहीं न कहीं हमारी चूक हुई है लेकिन प्रकृति के आगे अब हम लाचार हैं.' यह भी पढ़ें- पटना में भीषण जलजमाव पर लालू प्रसाद यादव ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए.

गौरतलब है कि पटना में बारिश रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य भी तेज कर दिया गया है परंतु जलजमाव के कारण जो लोग अपने घरों में 'कैद' हैं उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. जो भी मदद की जा ही है वह नाकाफी साबित हो रही है.

Share Now

\