बिहार विधानसभा के स्पीकर बने NDA के विजय सिन्हा, पक्ष में पड़े 126 वोट, विपक्ष में 114
बिहार (Bihar) में बुधवार को विधानसभा स्पीकर (Speaker of Bihar Assembly) पद के लिए चुनाव हुआ. जिसमें एनडीए (NDA) के उम्मीदवार विजय सिन्हा (MLA Vijay Sinha) की जीत हुई. वोटिंग के दौरान आरजेडी के विधायकों ने हंगामा भी किया था लेकिन उसके बाद प्रक्रिया को पूरा किया गया. विधानसभा स्पीकर के लिए इस बार महागठबंधन ने अध्यक्ष पद के के लिए सीवान के विधायक अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया था. एनडीए के प्रत्याशी सिन्हा के पक्ष में 126 मत आए जबकि उनके विपक्ष में 114 मत मिले.
पटना:- बिहार (Bihar) में बुधवार को विधानसभा स्पीकर (Speaker of Bihar Assembly) पद के लिए चुनाव हुआ. जिसमें एनडीए (NDA) के उम्मीदवार विजय सिन्हा (MLA Vijay Sinha) की जीत हुई. वोटिंग के दौरान आरजेडी के विधायकों ने हंगामा भी किया था लेकिन उसके बाद प्रक्रिया को पूरा किया गया. विधानसभा स्पीकर के लिए इस बार महागठबंधन ने अध्यक्ष पद के के लिए सीवान के विधायक अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया था. एनडीए के प्रत्याशी सिन्हा के पक्ष में 126 मत आए जबकि उनके विपक्ष में 114 मत मिले.
वैसे तो बिहार में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष की ओर से चुने जाने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार विपक्ष ने अपना प्रत्याशी उतार दिया था. जिसके बाद यह तय हो गया था कि इस बार चुनाव होगा. स्पीकर पद के लिए भी जमकर सियासत हुआ था.
बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर पहले ध्वनिमत से चुनाव कराने की बात कही, तब विपक्ष के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस क्रम में वे वेल में आ गए. इस हंगामे के बीच प्रोटेम स्पीकर बार-बार सदस्यों को अपने सीट पर जाने का आग्रह करते रहे. Lalan Paswan on Lalu Yadav's Viral Audio: लालू यादव के वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा-मुझे फोन कर उन्होंने स्पीकर को तत्काल गिराने की बात की.
ANI का ट्वीट:-
विपक्ष का कहना था कि मुख्यमंत्री इस सदन के सदस्य नहीं हैं, इस कारण मतदान के दौरान नहीं रह सकते हैं. हालांकि प्रोटेम स्पीकर इसे नियम के मुताबिक बताते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री हैं, सदन में उपस्थित रह सकते हैं, लेकिन मतदान में शामिल नहीं होंगे. (आईएनएस इनपुट)