पटना में भीषण जलजमाव: 3 दिन से घर में फंसे डिप्टी सीएम सुशील मोदी को किया गया रेस्क्यू, अश्विनी चौबे ने 'हथिया नक्षत्र' को बताया जिम्मेदार
बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद भीषण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. पटना के हर एक इलाके में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. इस बीच, सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उनके पटना स्थित आवास से रेस्क्यू किया गया है. दरअसल, पटना में सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी भीषण जलजमाव है.
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भारी बारिश के बाद भीषण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. पटना के हर एक इलाके में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. इस बीच, सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को उनके पटना स्थित आवास से रेस्क्यू किया गया है. दरअसल, पटना में सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी भीषण जलजमाव है. बताया जा रहा है कि सुशील मोदी राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) स्थित अपने आवास में तीन दिन से फंसे हुए थे. सोमवार को एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर उन्हें रेस्क्यू किया. बता दें पटना में आम क्या खास लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार, पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी पानी भर गया है.
जलजमाव से पटना में राजेंद्र नगर और कंकड़बाग (Kankarbagh) इलाके की हालत बेहद खराब है. इस कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच, जलजमाव वाले इलाकों से निकल कर लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं. वहीं, लोगों को जेसीबी (JCB) और ट्रैक्टर के जरिए भी जलजमाव वाले इलाके से निकाला जा रहा है. राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात की गई हैं. यह भी पढ़ें- बिहार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह 8 फीट तक जलजमाव, CM ने कहा- मदद के लिए प्रयास जारी.
देखें वीडियो-
इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने कहा है, 'बिहार में पिछले कुछ दिनों से जो मूसलाधार बारिश हो रही है ये हथिया नक्षत्र (Hathiya Nakshatra) की बारिश बड़ा ही गंभीर हो जाता है. बारिश ने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है. सरकार इससे पूरी तरह निपटने के लिए तैयार है.' इससे पहले केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा, 'मैंने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक की है. मुझे पता चला है कि फरक्का बराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं और कोल इंडिया से बड़े पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. एनडीआरएफ टीम ने बताया कि नाव भी पर्याप्त मात्रा में हैं.'
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'एक हेलिकॉप्टर पटना पहुंच चुका है और दूसरा गोरखपुर से राहत सामग्री प्रदान करने के लिए आएगा. पटना और बिहार के लोगों के लिए हमसे जो भी हो सकेगा वह करेंगे.' वहीं, पटना के कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. चूंकि प्रशासन से ठीक से सहयोग नहीं मिल पा रहा था इसलिए रवि जी (केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद) यहां आए हैं. यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: JDU इन चार नेताओं में से किसी एक को भेजेगी राज्यसभा, CM नीतीश कुमार लेंगे अंतिम फैसला.
गौरतलब है कि पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और यहां हर जगह पानी दिखाई दे रहा है. लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. बहरहाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.