पाकिस्तान पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है: RSS नेता इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत उससे अलग होना चाहते हैं. कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं जो उसकी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के चलते उससे अलग हो जाना चाहते हैं.

RSS नेता इंद्रेश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत उससे अलग होना चाहते हैं. कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं जो उसकी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के चलते उससे अलग हो जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था लेकिन अब यह उसका दूसरा विभाजन हो सकता है और इस बार वह पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाएगा. यह भी पढ़े-RSS नेता इंद्रेश कुमार का प्रधानमंत्री को लेकर बड़ा बयान, कहा-शांति, प्रगति के लिए मोदी की वापसी जरूरी

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पीओके के बजाय अपने प्रांतों पर ध्यान देना चाहिए जो उससे अलग होना चाहते हैं।

Share Now

\