Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. नेशनल असेंबली की कुल 336 सीटें है. लेकिन 266 सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहीं, असेंबली की 70 सीटें आरक्षित हैं. इनमें से 60 महिलाओं के लिए जबकि 10 गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित हैं. चुनाव जीतने वाली पार्टियां के अनुपात के आधार पर ये सीटें आवंटित की जाएंगी. पाकिस्तान के आम चुनाव में 266 सीटों में पंजाब की 141 सीटें, सिंध की 61 सीटें, बलूचिस्तान की 16 सीटें, खैबर पख्तूनख्वा की 45 सीटें और इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी की 3 सीटें हैं. पाकिस्तान के चार प्रांतों में कुल 749 सीटें हैं, जिनमें से 593 सीटों पर चुनाव होंगे. पाकिस्तान के चुनाव में इमरान खान, बिलावल भुट्टो के बीच नवाज शरीफ की बात करें तो कहा जा अर्ह अहै कि नवाज शरीफ का पलड़ा सबसे भारी दिख रहा है. क्योंकि नवाज शरीफ को पाकिस्तान पहली पसंद और पाकिस्तान में वहीं जीतता है. जिसे पाक सेना का सह प्राप्त हो.
पाकिस्तान के एलेक्शन कमीशन के अनुसार, देश भर में 90,675 मतदान केंद्रों की स्थापना, मतदान कर्मचारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ मतदान दिवस की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. यह भी पढ़े: Pakistan Election 2024: चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पाकिस्तान का बड़ा फैसला, ईरान-अफगानिस्तान बॉर्डर को किया सील
Video:
#WATCH पाकिस्तान में संसदीय आम चुनाव जारी है।
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/05JXWpFinj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
65000 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात:
मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो पूरे पाकिस्तान में करीब 65000 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. ये सुरक्षा कर्मी कर मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे.
चुनाव 5,121 उम्मीदवार मैदान में:
ईसीपी आंकड़ों के अनुसार, नेशनल असेंबली या देश की संसद के निचले सदन की 266 सामान्य सीटों के लिए कुल 5,121 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चार प्रांतों की 593 सामान्य सीटों के लिए कुल 12,695 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करेंगे. चुनाव होने तक मीडिया पर सभी प्रकार के सर्वे के प्रकाशन पर प्रतिबंध है.
650,000 सुरक्षा कर्मी तैनात:
पाकिस्तान में होने वाले चुनाव के मद्देनजर देशभर में लगभग 650,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. चुनाव में देश के 12.85 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. (इनपुट एजेंसी)