INX मीडिया केस: पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, न्यायिक हिरासत पर दिए गए फैसले को भी दी चुनौती

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की हुई है. जानकारी के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री ने सीबीआई द्वारा दायर किये गए मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में नियमित ज़मानत के लिए याचिका दायर की है. इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री ने उनकी न्यायिक हिरासत पर दिए गए फैसले को भी चुनौती दी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम  (P. Chidambaram) ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की हुई है. जानकारी के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री ने सीबीआई (CBI) द्वारा दायर किये गए मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में नियमित ज़मानत के लिए याचिका दायर की है. इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री  (P. Chidambaram) ने उनकी न्यायिक हिरासत पर दिए गए फैसले को भी चुनौती दी है. इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पी चिदंबरम  (P. Chidambaram) को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रखा गया है.

वही आनेवाले समय में पी चिदंबरम  (P. Chidambaram) की मुश्किलें और बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में अब ईडी पूर्व वित्त मंत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहता है. खबर है कि जल्द ही ईडी (ED) की तरफ से विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की जाएगी. इस अर्जी के आधार पर ईडी चिदंबरम को हिरासत में लेने की मांग करेगी. यह भी पढ़े-पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचा कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल, नहीं मिली इजाजत

पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका-

गौरतलब है कि देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम  (P. Chidambaram) को सीबीआई ने दिल्ली स्थित आवास से 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इस दौरान जमकर राजनीतिक ड्रामा हुआ था. कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं सहित पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम  (P. Chidambaram) के घर के बाहर धरने पर बैठ गए थे.

Share Now

\