पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- लगता है कि चोर ने राफेल के दस्तावेज लौटा दिए
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credits ANI)

नई  दिल्ली:  राफेल (Rafale) सौदे से जुड़े दस्तावेजों की चोरी के संदर्भ में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल (K. K. Venugopal) के ताजा दावे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि चोर ने दस्तावेज लौटा दिए. चिदंबरम ने ट्वीट किया, ''सरकार ने बुधवार को कहा कि दस्तावेज चोरी हो गए. शुक्रवार को कहा कि दस्तावेजों की फोटोकॉपी चोरी हुई है. मुझे लगता कि बीच में बृहस्पतिवार को चोर ने दस्तावेज लौटा दिए.''

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं सरकार की समझ को सलाम करता हूँ.’’ दरअसल, अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दावा किया था कि राफेल से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं और उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए अपने जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने 'वास्तविक कागजातों की प्रति' का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: एयरसेल-मैक्सिस केस: चिदंबरम और कार्ति की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि 25 मार्च तक बढ़ी

इससे पहले वेणुगोपाल ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि राफेल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किये गये हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेजों के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकायें रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं.