जम्मू: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहली चुनाव प्रचार रैली में दो लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. इस रैली के साथ ही मोदी राज्य में लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूकेंगे. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रैना ने कहा कि राज्य में ‘‘गद्दारों’’ के एकसाथ आने के बावजूद भाजपा तीनों लोकसभा सीटों जम्मू, उधमपुर और लद्दाख पर अपनी पकड़ कायम रखेगी.
वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी उनके पूर्व मंत्री एवं ‘डोगरा स्वाभिमान संगठन’ (डीएसएस) के संस्थापक लाल सिंह से भी डोगरा एकता के व्यापक और राष्ट्रवादी ताकतों की मजबूती देने के लिए अपना नामांकन वापस लेने की अपील करेगी.लाल सिंह ने जम्मू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दायर किया है.
रैना ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और 28 मार्च को वह जम्मू की बाहरी सीमा स्थित अखनूर में पहली चुनाव प्रचार रैली संबोधित करेंगे. हम 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार और बड़े अंतर से जम्मू, उधमपुर और लद्दाख सीटों पर जीत हासिल करने को आश्वस्त हैं.’’