Congress Protest: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज विपक्ष ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसदों ने बीजेपी नेताओं को गुलाब और तिरंगा देकर अपनी बात रखने की कोशिश की. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद भवन के बाहर गुलाब और तिरंगा भेंट किया. राहुल गांधी ने कहा, "हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश सबसे ऊपर है. हम अपने बीजेपी मित्रों को गुलाब और तिरंगा देकर यह बात समझाना चाहते हैं."
वहीं, कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने कहा, "हम बीजेपी सांसदों को गुलाब और तिरंगा देकर बताना चाहते हैं कि राष्ट्रीय हित सबसे महत्वपूर्ण है."
ये भी पढें: ‘मैं टाइम पर आया था, आप लेट आए हैं…’, राहुल गांधी-सुखजिंदर सिंह रंधावा की बातचीत का वीडियो वायरल
संसद के बाहर विपक्ष का अनोखा विरोध प्रदर्शन
संसद परिसर में आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी … pic.twitter.com/FhbW7xskL7
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 11, 2024
बीजेपी नेताओं को दिया गुलाब और तिरंगा
संसद परिसर में आज विपक्ष का ‘unique’ प्रदर्शन …
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 11, 2024
क्यों प्रोटेस्ट कर रही है कांग्रेस?
दरअसल, पिछले महीने अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया था. आरोप है कि इस रिश्वत के जरिए अडानी ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के अनुबंध अपने पक्ष में करवाए, जिनसे उन्हें 2 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ. कांग्रेस इसी घोटाले को लेकर लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर है और जांच की मांग कर रही है.
राज्यसभा में विपक्ष का मोर्चा
बीते मंगलवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए नोटिस दिया. विपक्ष ने धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया. हालांकि, 243 सदस्यों वाले उच्च सदन में विपक्ष के पास इस प्रस्ताव को पास करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है.
राज्यसभा में अदानी मुद्दे पर चर्चा की मांग और उपराष्ट्रपति को हटाने के नोटिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
बीजेपी का पलटवार
वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और सोनिया गांधी का अरबपति जॉर्ज सोरोस से संबंध है, जिन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत की थी. संसद के इस सत्र में अदानी घोटाले के मुद्दे पर दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है, जिससे संसद की कार्यवाही प्रभावित हो रही है.