पटना: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी पिंटू कुमार सिंह (Pintu Kumar Singh) के शहीद होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सिंह बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के रहने वाले थे.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि सीआरपीएफ अधिकारी पिंटू कुमार सिंह की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा और पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद
नीतीश ने कहा, "शहीद सीआरपीएफ अधिकारी पिंटू कुमार सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से सभी प्रकार की निर्धारित सहायता दी जाएगी." मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सीआरपीएफ अधिकारी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए थे.