जम्मू-कश्मीर: कर्फ्यू में 3 घंटों के लिए ढील, शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
जम्मू-कश्मीर (Photo Credit- IANS)

जम्मू:  जम्मू (Jammu) में बुधवार को कर्फ्यू में तीन घंटों के लिए ढील दी गई है. इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और बुधवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एम.के. सिन्हा ने कहा कि पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद 15 फरवरी से लगे कर्फ्यू में जिले के सभी भागों में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ढील दी गई है.

छूट की अवधि समाप्त होने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी.15 फरवरी को पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान शरारती तत्वों द्वारा कश्मीर घाटी के नंबर प्लेट वाले कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिए जाने और अन्य को क्षतिग्रस्त करने के बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया था.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हालात सामान्य हो रहे हैं. समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे शरारती तत्वों को हिरासत में लिया जा रहा है." मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी लगातार छठे दिन बंद हैं. वहीं, मंगलवार को भी जम्मू शहर के कुछ इलाकों में तीन चरणों में कर्फ्यू में ढील दी गई थी. कर्फ्यू में ढील देने की अवधि के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है.