उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद पहली बार आये सामने, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद से राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद रखा गया है. जिसमे पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का समावेश है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला की एक तस्वीर सामने आयी है जो फिलहाल चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद से राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद रखा गया है. जिसमे पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah), फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का समावेश है. बताना चाहते है कि सूबे के इन तीन मुख्यमंत्रियों सहित कई नेता 5 अगस्त से ही नजरबंद है. इसी बच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला (Omar Abdullah) की एक तस्वीर सामने आयी है जो फिलहाल चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है.
इस तस्वीर में उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) बेहद ही अलग अंदाज में नजर आ रहे है. जिसमे उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है. साथ ही उनके बाल भी काफी छोटे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उमर अब्दुला (Omar Abdullah) के दाढ़ी-बाल दोनों ही सफेद दिखाई दे रहे है. यह भी पढ़े-मोबाइल फोन के बाद जम्मू-कश्मीर में जल्द शुरू होगी इंटरनेट सेवाएं: राज्यपाल सत्यपाल मलिक
ट्विटर पर पत्रकार आदित्य राज कौल (Aditya Raj Kaul) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कश्मीर में Whatsapp Groups पर यह तस्वीर लगातार शेयर की जा रही है. ऐसा लगता है कि यह तस्वीर हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में जब उनसे मुलाकात की थी तब की है.जम्मू-कश्मीर प्रशासन या पुलिस के पास उनकी रिहाई को लेकर फिलहाल कोई शब्द नहीं है.
वही एक और पत्रकार पायल मेहता (Payal Mehta) ने ट्वीट कर लिखा कि अब ऐसे दिखते हैं उमर अब्दुला.
ज्ञात हो कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं शुरू हुई है. साथ ही सूबे के राज्यपाल ने कहा है कि जल्द ही कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं शुरू होंगी.