मोबाइल फोन के बाद जम्मू-कश्मीर में जल्द शुरू होगी इंटरनेट सेवाएं: राज्यपाल सत्यपाल मलिक
राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Photo Credits-ANI Twitter)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से ही वहां के हालात को लेकर कई खबरें सामने आ रही है. विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले रहा है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से  मोबाइल फोन सेवाएं शुरू करने के कुछ ही घंटे बाद अब इंटरनेट सेवाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गवर्नर सत्यपाल मालिक (Satyapal Malik) के अनुसार घाटी में जल्द ही इंटरनेट सेवाएं शुरू होंगी.

ज्ञात हो कि जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 72 दिनों बाद आज से मोबाइल फोन की सेवाएं शुरू हुई है. जानकारी के अनुसार आज दोपहर से घाटी के 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव हुए है.

बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) सोमवार को कठुआ में जम्मू कश्मीर पुलिस   कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और इंटरनेट सेवाएं जल्द शुरू होंगी यह जानकारी दी. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर पुलिस देश के सबसे अच्छे पुलिस बलों में एक है: सत्यपाल मलिक

वही राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने  जम्मू कश्मीर पुलिस के बलिदानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह देश के सबसे अच्छे पुलिस बलों में एक है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने पर्यटकों पर लगी पाबंदी हटाने की जानकारी देते हुए कहा था कि घाटी में पर्यटक 10 अक्टूबर से आ सकते है.