उमर अब्दुल्ला ने भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित इफ्तार में मेहमानों से दुर्व्यवहार की आलोचना की
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा इफ्तार पार्टी में मेहमानों से दुर्व्यवहार "जैसे के साथ तैसा वाली मूर्खतापूर्ण कूटनीति" है. उमर ने ट्वीट किया, "जैसे को तैसा वाली मूर्खतापूर्ण कूटनीति. यह तब भी मूर्खतापूर्ण थी जब हमने नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर ऐसा किया था और यह तब भी मूर्खतापूर्ण है जब इस्लामाबाद में हमारे उच्चायोग के बाहर ऐसा किया गया.

हिसाब शायद एक-एक से बराबर हो गया, बहरहाल यह आगे बढ़ने का समय है और इस बकवास को बंद किया जाए." दरअसल, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में शनिवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी अधिकारियों की सघन सुरक्षा जांच के चलते आमंत्रित लोगों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें : उमर अब्दुल्ला ने माना फिर बनेगी मोदी सरकार, कहा- हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता

अधिकारियों ने कुछ आमंत्रितों को अलग अलग वजहों से रोक दिया था. पाकिस्तान में भारत के उच्चाचयुक्त अजय बिसारिया ने सेरेना होटल में वार्षिक इफ्तार का आयोजन किया था जिसमें पूरे पाकिस्तान से मेहमानों का निमंत्रित किया गया था.