ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी को धमकी, कहा- अगर वादे पूरे नहीं किए तो यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी हमारी पार्टी
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी अगर अपना वादा पूरा नहीं करती है तो हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम 25 फरवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले बीजेपी को चेतावनी दी है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण (Reservation) में वर्गीकरण लागू करने का वादा किया था. चुनाव को अब 80 दिन बचे हैं, आप इसे अब कब पूरा करेंगे? राजभर ने कहा कि बीजेपी अगर अपना वादा पूरा नहीं करती है तो हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम 25 फरवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.
ओम प्रकाश राजभर ने अपनी इस मांग को लेकर पहले भी बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने सोमवार को बीजेपी को दो-मुहां सांप करार देते हुए कहा था कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण की उनकी मांग को अगर अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी से गठबंधन टूटने पर कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार पर RSS ने कसा तंज, भैयाजी जोशी बोले- राम जन्मभूमि के ऊपर 2025 में बनेगा मंदिर
उन्होंने पिछड़े वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार अगर सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण के मसले पर एक सप्ताह के अंदर कानून बना सकती है तो फिर वह पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मसले पर मौन क्यों है. उन्होंने बीजेपी को पिछड़ा वर्ग विरोधी करार दिया था.