Odisha Municipal Election Results 2022: ओडिशा नगर निकाय चुनाव में BJD की शानदार जीत, 108 में से 95 निकायों पर जमाया कब्जा

ओडिशा नगर निकाय चुनाव में बीजू जनता दल की शानदार जीत हुई है. राज्य की सत्ता में काबिज बीजद ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन 108 स्थानीय शहरी निकायों में से 95 पर कब्जा जमाया है.

सीएम नवीन पटनायक ने जीत पर जताई खुशी (Photo Credits Twitter)

Odisha Municipal Election Results 2022: ओडिशा नगर निकाय चुनाव में बीजू जनता दल (BJD) की शानदार जीत हुई है. राज्य की सत्ता में काबिज बीजद ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन 108 स्थानीय शहरी निकायों में से 95 पर कब्जा जमाया है. वहीं इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जहां 6 निकायों में जीत मिली है, वहीं कांग्रेस सिर्फ चार पर सिमट कर रह गई. हालांकि इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीत हुई है. जिन्होंने ओडिशा नगर निकाय चुनाव में अपना परचम लहरया है.

ओडिशा नगर निकाय चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली दफे हुआ है जब बीजेडी को इतनी बड़ी संख्या में जीत मिली हो.  ओडिश में 108 निकायों के लिए 24 मार्च को वोट डाले गए थे. जिन वोटों  गिनती शनिवार को हुई. जिसमें बीजद को बड़ी सफलता मिली.  हालांकि  13 नगर निकाय में बीजेडी को हार का मुंह देखना पड़ा है. यह भी पढ़े: Odisha Municipal Election Results 2022: ओडिशा नगर निकाय चुनाव में BJD की बड़ी जीत, 108 में से 95 पर लहराया जीत का परचम

जीत पर  सीएम पटनायक ने जताई ख़ुशी:

बता दें कि ओडिशा नगर निकाय चुनाव लिए 6,411 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि अध्यक्ष और मेयर पद के लिए 569 उम्मीदवार एवं काउंसिलर और कोरपोरेटर पद के लिए 5,842 उम्मीदवार मैदान में थे. शहरी निकाय चुनाव के लिए 24 मार्च को वोट डाले गए थे. जिन वोटों की गिनती शनिवार 26 मार्च को की गई.

Share Now

\