Lok Sabha Election Result 2019 : ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा
ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक (Photo Credit- IANS)

c ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Odisha Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने शुक्रवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पटनायक ने कहा कि उन्होंने पहले ही अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है.

राज्य में कांग्रेस को महज एक लोकसभा सीट और नौ विधानसभा सीट हासिल करने में सफलता प्राप्त हुई है.तीसरे स्थान पर आने के बाद कांग्रेस ने राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी होने का दर्जा भी खो दिया है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

यह भी पढ़ें: चुनाव में हार के बाद ओडिशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने दिया इस्तीफा

राज्य कांग्रेस इकाई के प्रमुख निरंजन पटनायक खुद के विधानसभा क्षेत्र भंडारीपोखरी और घासीपुरा को नहीं बचा सके. वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद भी कांग्रेस ने राज्य में 16 विधानसभा सीटें जीती थीं.

पटनायक ने मीडिया से कहा, "राहुल जी ने मुझे ओडिशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से परामर्श के बाद जिम्मेदारी सौंपी थी. मैंने राज्य में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की पूरी कोशिश की है. प्रयासों के बावजूद हम लोगों का विश्वास नहीं जीत सके, जिसके कारण ओडिशा में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा." उन्होंने कहा, "नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है." अप्रैल 2018 में निरंजन को राज्य कांग्रेस इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था.