ओडिशा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को 100 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ओडिशा (Odisha) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए गुरुवार को 100 उम्मीदवारों (100 Candidates) की एक लिस्ट जारी की है. इससे पहले गुरुवार को ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए 184 उम्मीदवारों पहली लिस्ट जारी की थी. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम (Sikkim) विधानसभा चुनावों के लिए भी गुरुवार को 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी.

उधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोमवार को बीजेडी उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी. इसमें लोकसभा की 21 सीटों में से नौ सीटों और विधानसभा की 147 में से 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. पटनायक पहली बार राज्य में दो सीटों - बिजेपुर और अपने गृह क्षेत्र हिन्जिली से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. यह भी पढे़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 184 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से तो अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव

गौरतलब है कि ओडिशा में 11 अप्रैल से चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ - साथ होंगे. ओडिशा की 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा की चार और विधानसभा की 28 सीटों पर मतदान होगा, जबकि 18 अप्रैल को लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ओडिशा में 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा की छह-छह सीटों और विधानसभा की 42-42 सीटों पर मतदान होगा.

Share Now

\