अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची ममता बनर्जी और मिमी चक्रवर्ती, देखें तस्वीरें

बुधवार को नुसरत जहां कोलकाता में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट कर रही हैं.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नुसरत की खुशी में शरीक होने पहुंची. उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह शादीशुदा जोड़े के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री और सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी इस तस्वीर में देखा जा सकता है.

नुसरत जहां के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची ममता बनर्जी और मिमी चक्रवर्ती (Photo Credits: Twitter)

एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले महीने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. टर्की में हुए इस समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र ही शामिल हुए थे. बुधवार को नुसरत कोलकाता में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट कर रही हैं. इस फंक्शन में फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों सहित राजनीति के कई दिग्गज शामिल हुए.

कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में नुसरत की शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी नुसरत की खुशी में शरीक होने पहुंची. उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह शादीशुदा जोड़े के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री और सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) को भी इस तस्वीर में देखा जा सकता है. इसके अलावा भी इस कार्यक्रम से कई फोटोज सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें:- टीएमसी सांसद नुसरत जहां सिर पर पल्लू, मांग में सिंदूर भरकर रथ यात्रा में पहुंची, कहा-दिल से मुस्लिम हूं, लेकिन हर धर्म का सम्मान

आपको बता दें कि नुसरत जहां ने फिल्म 'शोत्रु' से फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. उन्होंने खोका 420, खिलाड़ी, जमाई 420, लव एक्सप्रेस, क्रिसक्रॉस, नकाब जैसी कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. 2019 लोकसभा चुनाव में उनको बशीरहाट सीट से जीत हासिल हुई थी. हाल ही में उन्होंने लोकसभा में सांसद पद की शपथ भी ली थी.

Share Now

\