टीएमसी सांसद नुसरत जहां सिर पर पल्लू, मांग में सिंदूर भरकर रथ यात्रा में पहुंची, कहा-दिल से मुस्लिम हूं, लेकिन हर धर्म का सम्मान
नुसरत जहां और सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI/Twitter)

नई दिल्ली. अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी मौजूद रहीं.  नुसरत (Nusrat Jahan) ने ममता बनर्जी के साथ भगवान का रथ भी खींचा. नुसरत (Nusrat Jahan) के साथ उनके पति निखिल जैन भी शामिल थे. नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने इसके बाद पत्रकारों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा, "मैं धन्य हूं कि भगवान ने मुझे अवसर दिया. युवा भारत समावेशी भारत, धर्मनिरपेक्षता, मानवता के लिए खड़ा है. मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं इस्कॉन की आभारी हूं. दीदी (ममता बनर्जी) ईद के लिए आती हैं लेकिन उसमें कोई राजनीति नहीं होती.

नुसरत (Nusrat Jahan) इस कार्यक्रम में पूरी ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं. उन्होंने सिर पर पल्लू, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथ में चूडा पहना था. इस दौरान नुसरत (Nusrat Jahan) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं हर धर्म की रिस्पेक्ट करती हूं. मैं पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं. मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया.' यह भी पढ़े-कोलकाता इस्कॉन टेंपल रथयात्रा: TMC सांसद नुसरत जहां ने स्वीकारा न्योता, समारोह में होंगी शामिल

इस दौरान नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने फतवा जारी होने की खबरों पर कहा, "मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती, जो निराधार हैं. मैं अपना धर्म जानती हूं. मैं जन्म से मुसलमान हूं और अब भी मुसलमान हूं. यह सब विश्वास के बारे में है.

बता दें कि आज (4 जुलाई) को नुसरत (Nusrat Jahan) का रिसेप्शन है. बंगाल (West Bengal) में होने जा रहे इस रिसेप्शन में शाकाहारी खाने पर खास ध्यान दिया गया है और इसकी वजह है नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के पति निखिल जैन.