दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर एनआरसी दिल्ली में लागू हुआ तो मनोज तिवारी को सबसे पहले दिल्ली छोड़नी पड़ेगी. अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि 'क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल (Purvanchal) के लोग अवैध घुसपैठिए (Illegal Infiltrator) हैं?'
मनोज तिवारी ने कहा कि 'जो लोग दूसरे राज्यों से पलायन कर चुके हैं उन्हें आपके (अरविंद केजरीवाल) द्वारा विदेशी माना जाता है? आप उन्हें दिल्ली से बाहर करना चाहते हैं, आप उनमें से एक हैं. यदि यह उनका इरादा है तो मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी मानसिक स्थिरता खो दी है. एक आईआरएस अधिकारी कैसे नहीं जानता कि एनआरसी क्या है?' यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का मनोज तिवारी पर तंज, कहा- अगर यहां NRC लागू हुआ तो उन्हें सबसे पहले दिल्ली छोड़नी पड़ेगी.
Manoj Tiwari:People who have migrated from other states are considered as foreigners by you (Delhi CM)?You want to chase them out from Delhi,you're one among them.If this is his intention then I think he has lost his mental stability. How does an IRS officer not know what NRC is? https://t.co/Y4VVAWcV8p
— ANI (@ANI) September 25, 2019
गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू कराने की मांग कई बार कर चुके हैं. असम में एनआरसी की अंतिम सूची जारी होने के बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि वह जल्द ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इसके लिए दबाव बनाएंगे.