केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने NRC को बताया देश की जरुरत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Citizenship Register) को लेकर किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को एकबार फिर एनआरसी को देश में आवश्यक बताते हुए इसे पूरे हिंदुस्तान की मांग बताई. बिहार के बेगूसराय के सांसद और भाजपा के 'फायरब्रांड' नेता माने जाने वाले सिंह ने एक ट्वीट किया, "एक देश एक कानून और एक नागरिकता, यही है हिंदुस्तान की पहचान. एनआरसी है हिंदुस्तान की मांग."

इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री सिंह लगातार एनआरसी के पक्ष में मुखर रहे हैं. सिंह ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया था कि पश्चिम बंगाल और बिहार में एनआरसी की जरूरत है. उन्होंने लिखा था, "पश्चिम बंगाल बिहार में एनआरसी की जरूरत, बिहार में एनआरसी की जरूरत, बाहरी लोगों को छोड़ना होगा देश. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो. अपने संस्कार व संस्कृति को सहेजने की जरूरत."

यह भी पढ़ें: बिहार: राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल-युनाइटेड आमने-सामने

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जद (यू) के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनआरसी (NRC) के मुद्दे पर बिना किसी का नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा था. प्रशांत ने ट्वीट किया कि 15 से अधिक राज्यों में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्री हैं और ये ऐसे राज्य हैं, जहां देश की 55 फीसदी से अधिक जनसंख्या है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "आश्चर्य यह है कि उनमें से कितने लोगों से एनआरसी पर विमर्श किया गया और कितने अपने-अपने राज्यों में इसे लागू करने के लिए तैयार हैं."