अमित शाह के रात्रिभोज में नीतीश और उद्धव समेत एनडीए के कई नेता शामिल, प्रधानमंत्री मोदी भी रहे मौजूद
इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल ने किया. हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) परिणाम आने से ठीक दो दिन पहले मंगलवार की शाम को अमित शाह (Amit Shah) की तरफ से ‘धन्यवाद’ डिनर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए. एग्जिट पोल (Exit Poll) में नरेन्द्र मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी के बीच एनडीए (NDA) ने इसको लेकर विश्वास जाहिर किया कि वह दोबारा सत्ता में आ रहे हैं. इसके साथ ही डिनर से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और पिछले पांच वर्षों के दौरान राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को लेकर उनका 'धन्यवाद' किया.
इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल ने किया. हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्रियों की बैठक मंगलवार शाम को भाजपा मुख्यालय में हुई. यह भी पढ़े-Exit Poll: परिणाम से पहले मंत्रियों और NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
बैठक के फौरन बाद अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- “मैं टीम मोदी सरकार को पिछले पांच वर्षों के दौरान उनकी कड़ी मेहनत और यादगार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के लिए इस सिलसिला को बनाए रखें.”
इससे पहले बीजेपी मुख्यालय (BJP Office) में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Exit Poll) में राजग को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मंगलवार को यहां मुलाकात की और उनका आभार प्रकट किया.
इस बैठक में प्रधानमंत्री (PM Modi) के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) सहित राजग सरकार में घटक दलों के मंत्री भी शामिल हुए. बैठक का नाम ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ रखा गया. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan), स्मृति ईरानी (Smriti Irani), पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए.