Bihar Bypoll Result: सीएम नीतीश कुमार ने कहा-लोकतंत्र में जनता मालिक, जनता ने अपना फैसला सुना दिया

बिहार विधानसभा उपचुनाव में राज्य की दो विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुई मतगणना में दोनों सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन राजग ने अपना कब्जा फिर से जमा लिया. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को बधाई भी दी है.

बिहार सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits PTI)

पटना, 3 नवंबर: बिहार (Bihar) विधानसभा उपचुनाव में राज्य की दो विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुई मतगणना में दोनों सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन राजग ने अपना कब्जा फिर से जमा लिया. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को बधाई भी दी है. साड़ी और पैसे से मतदाताओं को लुभा रहे नीतीश कुमार के मंत्री: Tejashwi Yadav

राज्य में दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हुए उपचुनाव में मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए. दोनों ही सीटों पर जदयू ने फिर से कब्जा जमाया है. मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर राजद और जदयू के प्रत्याशी में कांटे के मुकाबले में जदयू ने बाजी मार ली. जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरूण कुमार को 3800 से ज्यादा वोटों से पराजित किया. मतगणना के प्रारंभ से ही राजद के प्रत्याशी आगे चल रहे थे, लेकिन 19 वें राउंड की मतगणना के बाद जदयू के प्रत्याशी आगे निकल गए और अंत तक आगे ही रहे.

इधर, कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12600 से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर से जदयू और राजग के उम्मीदवार क्रमश: अमन भूषण हजारी और राजीव कुमार सिंह को जीत दिलाने के लिये क्षेत्र की जनता को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. इधर, उपचुनाव में जीत से राजग के नेताओं में उत्साह है. जदयू प्रत्याशी की जीत के बाद कार्यालय में मिठाइयां बांटी गई. इस बीच, भाजपा और जदयू के नेताओं की तरफ से राजद नेताओं पर जमकर निशाना साधा गया.

Share Now

\