पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार सोमवार को 7वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं भारतीय जनता पार्टी से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया की बीजेपी विधायक रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण में जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री अमति शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी के साथ जेडीयू और जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) से एक- एक विधायक को को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
नीतीश सरकार में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और विकासशील इंसान पार्टी से मुकेश सहनी को मंत्री बनाया गया है. जेडीयू से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और बीजेपी से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी से अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पाण्डेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय, कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार और उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री समेत कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली हैं. यह भी पढ़े: Nitish Kumar Takes Oath as Bihar CM: नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को मिली डिप्टी सीएम की कमान
Patna: JDU leaders Vijay Kumar Choudhary, Vijendra Prasad Yadav, Ashok Choudhary, and Mewa Lal Choudhary take oath as Cabinet Ministers of Bihar. pic.twitter.com/peFgFjM8vq
— ANI (@ANI) November 16, 2020
ANI Tweet:
Patna: Bharatiya Janata Party (BJP) leaders Mangal Pandey and Amarendra Pratap Singh take oath as Bihar Cabinet Ministers. pic.twitter.com/U9Cn6oR3bk
— ANI (@ANI) November 16, 2020
जीतन मांझी के बेटे संतोष कुमार बने मंत्री:
Patna: Santosh Kumar Suman, son of Hindustani Awam Morcha (HAM) chief Jitan Ram Manjhi & Mukesh Sahni of Vikassheel Insaan Party (VIP) take oath as a Cabinet Minister of Bihar. pic.twitter.com/mYCYhk22Pr
— ANI (@ANI) November 16, 2020
इस बार नीतीश कुमार की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी को मौजूदा सरकार में अब तक जगह नहीं मिली हैं. जिसको लेकर वे नाराज हैं. लेकिन अपनी नाराजगी लोगों के सामने नहीं जाहिर कर रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि मंत्री मंडल के विस्तार में सुशील मोदी को सरकार में जिम्मेदारी दी जायेगी.