मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी द्वारा शुरू किए गए 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन के तहत मुंबई पहुंचे. इस दौरान वे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने सलीम खान और सलमान खान को मुलाकात के दौरान 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान की बुकलेट भेंट की. इस अभियान के तहत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं. इनमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, रतन टाटा, योगगुरु बाबा रामदेव समेत फिल्म जगत से माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं.
जानिए क्या है 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन
बताना चाहते है कि मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर समर्थन के लिए 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान वे मशहूर हस्तियों को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे.
Mumbai: Union Minister Nitin Gadkari meets Salim Khan as part of 'Sampark for Samarthan' initiative, Salman Khan also present. pic.twitter.com/u3UhB2HHUi
— ANI (@ANI) June 8, 2018
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता नामचीन लोगों के घर-घर जा रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं. इस कैंपेन के तहत अमित शाह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं.