निर्भया के दोषियों को फांसी: पीएम मोदी ने कहा- पीड़िता के साथ न्याय हुआ, महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी का कर्तव्य
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को आज सुबह फांसी दे दी गई. इसके बाद से ही पुरे देश से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. निर्भया की मां ने फांसी के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है. आशा देवी ने कहा कि हमारा सात साल का जो संघर्ष है, वो आज काम आया है. इसी बीच पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम ने कहा कि आखिरकार न्याय मिल गया.
नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbhaya Gangrape Case) के दोषियों को आज सुबह फांसी दे दी गई. इसके बाद से ही पुरे देश से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस मामले की 23 वर्षीय पीड़िता को ‘‘निर्भया’’ नाम दिया गया था जो फिजियोथैरेपी की छात्रा थी. निर्भया की मां ने फांसी के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है. आशा देवी (Asha Devi) ने कहा कि हमारा सात साल का जो संघर्ष है, वो आज काम आया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम ने कहा कि आखिरकार न्याय मिल गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है और हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जहां ध्यान महिला सशक्तीकरण, समानता और अवसर प्रदान करने पर हो. यह भी पढ़े-दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा- मैंने बेटी की तस्वीर को गले लगाकर उसे बताया कि आज न्याय मिल गया
पीएम मोदी का ट्वीट-
बता दें कि निर्भया के दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा कि इससे अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा कि वे कानून से भाग नहीं सकते. उन्होंने कहा कि मैंने इतने सालों में निर्भया की मां का संघर्ष देखा है. हालांकि न्याय पाने में समय लगा लेकिन आखिरकार न्याय हुआ.