साल 2022 देश में राजनीति के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. साल 2022 में देश में कई अहम चुनाव होने हैं, इनमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा के उप-चुनाव, राज्य सभा के चुनाव, 7 राज्यों के विधानसभा चुनाव शामिल हैं. इसके अलावा कई अन्य चुनाव और राज्य विधान परिषदों और स्थानीय निकायों के लिए उपचुनाव भी होने हैं. Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में आप को होगा बड़ा फायदा, लेकिन नतीजों में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना- सर्वे.
साल की शुरुआत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. ये पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर हैं. इन पांच राज्यों में फरवरी और मार्च में चुनाव होने हैं. इसके बाद नवंबर में हिमाचल प्रदेश में और दिसंबर में गुजरात में चुनाव होने हैं.
इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच महामुकबला देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी हर चुनावी मैदान में आमने-सामने दिखेंगे. यूपी में यह मुकबला और भी तगड़ा होगा यहां सत्ता की रेस में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी हैं.
बात करें पंजाब की तो यहां कांग्रेस, बीजेपी, अकाली दल, आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है. उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. गोवा में भी मुख्य मुकाबला हमेशा से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है लेकिन इस बार चुनाव मैदान में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) के भी आ जाने से चुनावी माहौल में नया रंग आ गया है.
कोरोना के साए में चुनाव
साल 2022 से पहले ही कोरोना एक बार फिर खतरनाक हो गया है. ऐसे में चुनाव भी कोरोना के साए में होंगे. कोरोना के बीच चुनाव ठीक से कराए जा सके यह सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और इसका नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी तेज रफ्तार से फैल रहा है.