गोवा में नए CM का फ्लोर टेस्ट आज, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बहुमत साबित करेंगे

जिसमें महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3-3 विधायकों और 3 निर्दलियों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है. इसमें बीजेपी के 12 विधायक हैं. दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी 2000 में मुख्मंत्री बनने से पहले कभी मंत्री नहीं बने थे

सीएम प्रमोद सावंत ( फोटो क्रेडिट - फेसबुक )

दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बाद गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार सुबह कार्यभार संभाल लिया था. वहीं प्रमोद सावंत आज बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. बीजेपी ने 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. जिसमें महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3-3 विधायकों और 3 निर्दलियों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है. इसमें बीजेपी के 12 विधायक हैं.

प्रमोद सावंत मंगलवार को पर्रिकर के आवास पहुंचे और उनके बेटे उत्पल व अभिजात से उन्होंने मुलाकात की थी. सावंत(45) ने मंगलवार तड़के दो बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा की वास्तविक संख्या घटकर 36 रह गयी है क्योंकि मनोहर पर्रिकर और बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा का निधन हो गया तथा कांग्रेस के दो विधायक सुभाष शिरोडकर एवं दयानन्द सोप्ते ने त्यागपत्र दे दिया था. गोवा में कांग्रेस 14 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है जबकि राकांपा का भी एक विधायक है.

यह भी पढ़ें:- प्रमोद सावंत: जानें कैसा रहा आयुर्वेद डॉक्टर से गोवा मुख्यमंत्री तक का सफर

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला में स्थित गंगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेदिक मेडिसन में स्नातक की डिग्री लेने वाले सावंत (45) गोवा में वैकल्पिक चिकित्सा के डॉक्टर के तौर पर काम चुके हैं. उन्होंने अपनी समाज कल्याण में परास्नातक (एमएसडब्ल्यू) की पढ़ाई पुणे की एक डीम्ड यूनिवर्सिटी तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ से पूरी की. सावंत संकेलिम विधानसभा सीट से दो बार (2012 और 2017) विधायक चुने जा चुके हैं. जाति से मराठा सावंत ने 2017 से विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया.

Share Now

\