नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा- हम दोनों अपने देशों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना रखेंगे जारी

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी देश 'संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर' काम करते रहेंगे. यह नेपाल सीमा पर दूसरा आईसीपी था. पहला आईसीपी 2018 में बनाया गया था.

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली और PM नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

काठमांडू, 17 सितम्बर: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (K. P. Sharma Oli) ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी देश 'संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर' काम करते रहेंगे. ट्विटर पर ओली ने कहा, "आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं."

उन्होंने आगे लिखा, "हम दोनों अपने देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे." गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार आमने-सामने की बैठक मई 2019 में नई दिल्ली में हुई थी.

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi 70th Birthday: CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- PM के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करें

इस साल जनवरी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोदी और ओली ने जोगबनी-विराटनगर में दूसरे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन किया था. यह चेक पोस्ट दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार बिंदु है. यह नेपाल सीमा पर दूसरा आईसीपी था. पहला आईसीपी 2018 में बनाया गया था.

Share Now

\