चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 14 जून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि भारत और चीन के बीच विवाद सुलझाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है. चीन भी इस मुद्दे का हल चाहता है. किसी को भी अंधेरे में नही रखा जायेगा. समय आने पर देश की संसद और विपक्ष को इस बारे में विश्वास में लिया जाएगा. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने साफ किया कि देश की संप्रभुता से किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाएगा.

जम्मू के लिए भाजपा की 'जन संवाद रैली' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि जुलाई में राफेल विमान की पहली खेप भारत आ जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत ये विमान अपनी सुरक्षा के लिये खरीद रहा है किसी को डराने के लिये नहीं.

यह भी पढ़ें: ‘जम्मू-कश्मीर जन-संवाद रैली’ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- जल्द ही PoK के लोग भी भारत में शामिल होने की मांग करने लगेंगे

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हम आयात का सिलसिला खत्म कर, निर्यात का सिलसिला शुरू करना चाहते है. देश मे पहली बार चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ (Chief of Defense Staff) की व्यवस्था किये जाने पर उन्होंने कहा कि इससे देश की तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय हो पाएगा.