सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ की कंप्लेन, एक्शन में आया बाल आयोग, केंद्रीय मंत्री बोले- दूषित मानसिकता
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सरस्वती शिशु मंदिर के संदर्भ में की गई कथित विवादित टिप्पणी के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से जवाब मांगा है. एनसीपीसीआर ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेश को भी पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir) के संदर्भ में की गई कथित विवादित टिप्पणी के मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) से जवाब मांगा है. एनसीपीसीआर ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेश को भी पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. दिग्विजय ने आरएसएस संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के खिलाफ दिया विवादित बयान
आयोग की अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिंह को नोटिस भेजकर कहा कि वह इस मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब दें. उन्होंने कहा “सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों ने हमें शिकायतें भेजी हैं. हमने इसपर संज्ञान लिया. हमने डीजीपी मध्य प्रदेश को लिखा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ये आईपीसी की धारा 153 A और B, 504, 505 और इसके अलावा किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 3 के सिद्धांतों का उल्लंघन है. इसलिए इसपर मामला दर्ज़ करके जांच करें और 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भेजें.
एनसीपीसीआर (NCPCR) प्रमुख ने कहा, ‘‘आपके द्वारा की गई टिप्पणी प्रथम दृष्टया भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन प्रतीत होती है. इसके साथ ही यह किशोर न्याय कानून के सिद्धांतों के भी विपरीत प्रतीत होता है.’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर (स्कूल) बचपन से ही बच्चों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत के बीज बोते हैं. सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सरस्वती शिशु मंदिर बचपन से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोते हैं. वहीं, नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ता है, सांप्रदायिक कटुता पैदा करता है, धार्मिक उन्माद फैलाता है और देश में दंगे फसाद होते हैं.’’
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा "दिग्विजय सिंह जैसी शिक्षा में पले हैं, जिस तरह बयान देते हैं, जिस तरह उनकी दूषित मानसिकता है, राजनीतिक पराजय महसूस करते हुए ऐसे बयान देते हैं. उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है.
वहीँ, केद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा "दिग्विजय सिंह कब क्या बोल दें कहा नहीं जा सकता. उनके विवादित बयान बहुत ज़्यादा रहते हैं. ऐसे बयान देकर वे खुद को चर्चित करने का प्रयास करते हैं. डीजीपी जो निर्णय लेंगे वो किया जाएगा."