राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक का बड़ा बयान, कहा- BJP और अजित पवार भी मिलकर नहीं साबित कर पाएंगे बहुमत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है, लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. मलिक ने कहा, "यह सरकार धोखे से बनी है और सदन पटल पर यह बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है, लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. मलिक ने कहा, "यह सरकार धोखे से बनी है और सदन पटल पर यह बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. सभी विधायक हमारे साथ हैं."
मलिक उस टीम का हिस्सा थे, जिसने न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की और राज्य में सरकार बनाने के लिए राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अजीत पवार ने उपस्थिति के लिए विधायकों के लिए गए हस्ताक्षरों का दुरुपयोग किया है.
उन्होंने कहा, "हमने उपस्थिति के लिए विधायकों के हस्ताक्षर लिए थे, लेकिन उन्होंने शपथ-ग्रहण करने के लिए उन हस्ताक्षरों का दुरुपयोग किया." राकांपा नेता ने कहा कि पार्टी के कई नेताओं को गुमराह कर राज्यपाल के पास ले जाने का काम अजित पवार ने किया है. मलिक ने पत्रकारों से कहा, "राज्यपाल भवन गए कई विधायक शरद पवार से मिले और उन्होंने कहा कि उन्हें गुमराह किया गया."
उन्होंने कहा कि शरद पवार पार्टी के 54 विधायकों से शाम को मुलाकात करेंगे. राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना को हैरान करते हुए शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने शनिवार सुबह राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.