महाराष्ट्र: सरकार गठन के मुद्दे पर बोले शरद पवार- शिवसेना को समर्थन देने को लेकर सोनिया गांधी से करेंगे बात
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Photo Credits: IANS)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) महाराष्ट्र में शिवसेना-नीत सरकार को संभवत: समर्थन देने के कयास के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से सोमवार को फोन पर बातचीत करेंगे. पवार ऐसे समय सोनिया से बात करने जा रहे हैं, जब इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी प्रमुख से सरकार बनाने के लिए समर्थन हासिल करने को लेकर मुलाकात की है.

इस बीच दिल्ली में, कांग्रेस इस मुद्दे पर काफी माथापच्ची कर रही है. सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं को इसपर निर्णय करना है कि वे शिवसेना-नीत सरकार को समर्थन करेंगे या नहीं.कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस शिवसेना-राकांपा सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है. पार्टी इसी मुद्दे पर महाराष्ट्र के अपने विधायकों के साथ अपराह्न् चार बजे दोबारा बैठक करने जा रही है. महाराष्ट्र पर अंतिम निर्णय संभवत: शाम तक आने की संभावना है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में सियासी घमासान: सरकार गठन को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच बैठक जारी, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी थी. बीजेपी को जहां 105 सीटों पर जीत हासिल हुई थी तो वहीं शिवसेना को 56 सीटें मिली थी. दोनों पार्टी को गठबंधन के तहत बहुमत मिलने के बाद भी सीएम पद को लेकर मचे खींचतान के बाद 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी - शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चलता रहा है. शिवसेना का जहां कहना था कि उसे पांच के कार्यकाल में ढाई साल के लिए उसे सीएम पद चाहिए. वहीं बीजेपी शिवसेना को ढाई साल के लिए सीएम पद ना देकर उसे कुछ अहम मंत्रालय देकर राजी करना चाहती थी. जो शिवसेना को मंजूर नही था. (इनपुट आईएनएस)