NCP प्रमुख शरद पवार बोले- बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं, अजित पवार का बयान गलत और गुमराह करने वाला
रविवार शाम भतीजे अजित पवार के ट्वीट का जवाब देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है. एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है. अजित पवार का बयान गलत और भ्रामक है जो लोगों के बीच भ्रम और गलतफहमी पैदा करने वाला है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने एक बार फिर यह साफ किया है कि वे बीजेपी (BJP) का साथ नहीं छोड़ेगें. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी-एनसीपी गठबंधन (BJP-NCP Alliance) अगले पांच साल के लिए महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देगी. कुछ देर पहले जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Mofi) के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि वे महाराष्ट्र में स्थायी सरकार देंगे तो वहीं उस ट्वीट के कुछ देर बाद ही उन्होंने यह भी कहा कि वे एनसीपी में हैं और हमेशा एनसीपी में ही रहेंगे. शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) साहब हमारे नेता हैं. एनसीपी में हमेशा रहने और शरद पवार को अपना नेता बताए जाने वाले अजित पवार के बयान का अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने करारा जवाब दिया है.
रविवार शाम भतीजे अजित पवार के ट्वीट का जवाब देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है. एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है. अजित पवार का बयान गलत और भ्रामक है जो लोगों के बीच भ्रम और गलतफहमी पैदा करने वाला है. यह भी पढ़ें: BJP के साथ स्थिर सरकार का भरोसा दिलाने वाले अजित पवार बोले- शरद पवार हमारे नेता हैं, मैं NCP में हूं और हमेशा रहूंगा
भतीजे को शरद पवार का जवाब-
बता दें कि इससे पहले अजित पवार ने ट्वीट कर शरद पवार को अपना नेता बताया और बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देने का वादा किया. उससे भी पहले डिप्टी सीएम बनाए जाने पर मिली शुभकामनाओं के लिए अजित पवार ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं का आभार जताया और यह भरोसा दिलाया कि बीजेपी-एनसीपी की सरकार महाराष्ट्र की जनता के हित में कार्य करेगी.