नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने पहले तो अपने बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है और जब तक विपक्ष के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं होगा तब तक बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है. वहीं अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी यानी पीएम मोदी को हराना है तो उसके लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) सबसे सही उम्मीदवार हैं.
संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व को लेकर कहा कि वे कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं, लेकिन उनसे भी बड़े नेता अभी मौजूद हैं. राउत ने कहा कि कांग्रेस में भी लीडरशिप को लेकर संकट है, इसलिए अभी तक पार्टी प्रेसिडेंट का चुनाव नहीं हो पाया. दूसरी ओर विपक्षी एकता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर संजय राउत ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में अच्छा काम किया है. ऐसा टीएमसी का कहना है. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रशांत किशोर ने काम किया था, हमारे साथ भी कुछ काम किया था. यह भी पढ़े: Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- विपक्षी दलों के राष्ट्रीय स्तर के गठबंधन के लिए वार्ता जल्द होगी शुरू
शिवसेना नेता राउत ने अपने बयान में कहा कि मुझे मालूम नहीं क्या करना चाहते हैं, देश के विपक्ष को साथ लाने में बड़ा योगदान कर सकते हैं. अगर कोई गैर राजनीतिक नेता ऐसा काम करे उसको सब लोग मान्यता देते हैं. संजय राउत का कहना है कि पीएम मोदी का चेहरा बहुत अहम है, दूसरी लहर जो आई है उसके बाद मोदी की लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है. लेकिन वो मोदी हैं, आज भी पीएम मोदी हैं, देश के सबसे बड़े नेता हैं.
हालांकि इस तरह का शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा बयान देना पहली बार नहीं हैं. कभी वे बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी के कामों पर सवाल उठाते हैं. कभी तारीफ़ करते हैं.