Sharad Pawar on Income Tax Notice: शरद पवार ने आईटी नोटिस पर कहा-वे कुछ लोगों से प्यार करते हैं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि "आयकर विभाग ने कुछ लोगों को नोटिस भेजा है, क्योंकि वे लोग कुछ लोगों से प्यार करते हैं।" आयकर विभाग ने पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को नोटिस भेजा है. विभाग ने पूर्व के चुनावों में इनकी ओर से दाखिल चुनावी शपथपत्र पर स्पष्टीकरण देने के लिए यह नोटिस जारी किया है.
मुंबई, 22 सितंबर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि "आयकर विभाग ने कुछ लोगों को नोटिस भेजा है, क्योंकि वे लोग कुछ लोगों से प्यार करते हैं." आयकर विभाग ने पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को नोटिस भेजा है. विभाग ने पूर्व के चुनावों में इनकी ओर से दाखिल चुनावी शपथपत्र पर स्पष्टीकरण देने के लिए यह नोटिस जारी किया है.
79 वर्षीय पवार ने मुंबई में मीडिया से कहा, "हां, मुझे भी नोटिस मिला है। वे कुछ लोगों से प्यार करते हैं."पवार ने कहा, "मुझे मेरे चुनावी शपथपत्र के बारे में आई-टी विभाग से नोटिस मिला है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, आईटी ने 2009, 2014, 2020 के चुनावी शपथपत्र पर मुझे नोटिस भेजा है." यह भी पढ़ें-NCP Leader Sharad Pawar To Fast For A Day: एनसीपी चीफ शरद पवार राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों के समर्थन में आए, रखेंगे एक दिन का उपवास
संयोग से, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी सरकार में हैं और गठबंधन में शामिल दो पार्टियों के शीर्ष नेताओं को यह नोटिस दिया गया.