नवजोत सिंह सिद्धू पर बरसे बीजेपी नेता, राज्यपाल से कहा- बिना काम के ले रहे हैं सैलरी, जल्द लें एक्शन
नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credit- PTI)

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर सियासी तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपनी ही सरकार के लिए किरकिरी का कारण बन रहे हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और सिद्धू के बीच की अनबन की खबरें भी खुलकर सामने आ रही हैं. सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया गया, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाली है. इस बीच बीजेपी (BJP) ने कहा है कि अगर मंत्री काम नहीं करना चाह रहा है तो किसी और को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

पंजाब बीजेपी के नेता तरुण चुग (Tarun Chugh) ने सोमवार को बताया कि उन्होंने राज्य सरकार में चल रहे इस विवाद को लेकर राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. उनका कहना है कि पंजाब में संवैधानिक संकट है, एक महीने से अधिक हो गया है मंत्री ने शपथ तो ले ली लेकिन काम नहीं कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री अपनी सैलरी ले रहे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू को लेकर फिर गरमाई पंजाब की सियासत: मोहाली में लगे राजनीति छोड़ो के पोस्‍टर, लोगों ने कहा- हम करे रहे इस्तीफे का इंतजार

तरुण चुग ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से अपील की है कि अगर पंजाब के हित में कोई फैसला करें, अगर मंत्री काम नहीं करना चाहते हैं तो कोई और उनकी जगह पर विभाग देखे. इसके साथ ही अगर वह बिना काम के सैलरी उठा रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इस समय मंत्रालय बदले जाने से काफी नाराज हैं. बीते छह जून को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से शहरी निकाय के साथ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग वापस ले लिए थे और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था.

अमरिंदर ने लोकसभा चुनाव के बाद सिद्धू से विभाग वापस लेते हुए इसके लिए उनके खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया था और इसके बाद से दोनों के बीच तनाव सार्वजनिक हो गया था. कैबिनेट फेरबदल के एक महीने बाद भी सिद्धू को अभी अपना नया प्रभार नहीं संभाला है.