भोपाल: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मैं मास्क नहीं पहनता हूं. नरोत्तम मिश्रा शुरू से ही मास्क (Mask) नहीं पहन रहे हैं. इससे पहले भी इसे लेकर विवाद हुआ था, तब एक-दो दिनों तक वह मास्क पहने नजर आए थे.
बात करें मध्य प्रदेश के बारे में तो यहां कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 22 हजार 6 सौ 46 है. इसके अलावा राज्य में इस जानेलवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 35 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 86 हजार 30 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
For the common people RS 100 fine in #MadhyaPradesh for not wearing #Mask
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते है “ मै मास्क नहीं पहनता “
NOTE: FINE ONLY FOR #AAMAADMI@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @DGP_MP pic.twitter.com/O7FxyLyp2i
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) September 23, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 लाख 46 हजार 11 हो गई है. इनमें से 90 हजार 20 लोगों की इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से मौत हुई है, वहीं 45 लाख 87 हजार 6 सौ 14 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 3 सौ 77 है.