Modi Cabinet 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 57 मंत्रियों ने ली शपथ
आज शाम 7 बजे मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण में देश-विदेश के नामी-गिरामी हस्तियों के साथ उद्योग जगत के भी कई बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. जानकारी के अनुसार 8 हज़ार मेहमानों के बीच शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. आज शाम 7 बजे मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण में देश-विदेश के नामी-गिरामी हस्तियों के साथ उद्योग जगत के भी कई बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है.
खास बात ये है कि इन मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड सितारों के नाम भी शामिल है. समारोह में बॉलीवुड से अनिल कपूर (Anil Kapoor), शाहरुख खान, (Shahrukh Khan) रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अनुपम खेर, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, रजनीकांत, करण जौहर, आनंद एल राय, मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली, सिद्धार्थ रॉय कपूर, शाहिद कपूर सहित कई स्टार्स दिल्ली पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के जिन सांसदों के पास फोन गया है, उनमें पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी, अर्जुन राम मेघवाल, प्रकाश जावड़ेकर, जितेंद्र सिंह, बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, किरण रिजिजू, राज्यवर्धन सिंह राठौर, किशन रेड्डी, प्रह्लाद पटेल, सुरेश अंगदी, स्मृति इरानी, कैलाश चौधरी, किशनपाल गुर्जर, पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया हैं।