पाक जानें का विवाद अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि सिद्धू का फिर बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी PAK गये तो पठानकोट हमला हुआ, मैं गया तो...
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान सिद्धू ने पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था जिसके चलते विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी उनकी जमकर आलोचना की थी.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री (PM) इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर विवादों में आ चुके कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत के साथ उसके रिश्तों में सुधार आयेगा. उन्होंने दावा किया कि उनका यह भरोसा तब और मजबूत हुआ जब वह पाकिस्तान (PAK) से लौटे और विवाद हुआ. पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि उनके दोस्त इमरान खान ने उन्हें मैसेज कर कहा है कि वह शांति चाहते हैं.
दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब भी कोई भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान से लौटा है तो जवाब में भारत पर आतंकी हमला हुआ है लेकिन उनका ट्रिप शांति के मैसेज के साथ खत्म हुआ. यह भी पढ़े-इमरान खान के शुक्रिया कहते ही सिद्धू के लिए आयी एक और बुरी खबर
गौरतलब है कि पिछले महीने पाकिस्तान से लौटकर सिद्धू ने कहा था उनके इस भ्रमण पर देश में एक विवाद चल रहा था लेकिन पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने उनसे शांति की मांग की है.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान सिद्धू ने पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था जिसके चलते विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी उनकी जमकर आलोचना की थी. यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनके बारे में बहुत सी बातें की थीं.
राजस्थान के अजमेर शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये सिद्धू ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब पाक से लौटे तो कारगिल युद्ध हुआ. PM नरेंद्र मोदी जब पाकिस्तान (PAK) से वापस आये तो पठानकोट में आतंकवादी हमला हो गया. लेकिन जब मैं वापस आया तो कुछ 'नोक-झोंक' होने पर मेरे दोस्त का संदेश आया कि हम शांति चाहते हैं...आप एक कदम बढेंगे और हम दो कदम बढेंगे.''
ज्ञात हो कि अजमेर में युवा कांग्रेस (Congress) द्वारा आयोजित 'सोच से सोच की लड़ाई' कार्यक्रम में पंजाब के पर्यटन मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी और कलाकार बाधाएं तोड़ते हैं. वह प्यार का संदेश देते हुए लोगों को करीब लाने का काम करते हैं.