LJP Crisis: चिराग पासवान का BJP को लेकर छलका दर्द, कहा- मुश्किल समय में नहीं मिला साथ

लोकजनशक्ति पार्टी में फूट के बाद चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान का हवाला देते हुए कहा कि उनके पिता और वे बीजेपी की साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहे. लेकिन बीजेपी ने मुश्किल समय में उनका साथ ना देकर उन्हें अकेले छोड़ दिया.

चिराग पासवान (Photo Credits PTI)

पटना: लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) में फूट के बाद भतीजे चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा सियासी घमासान जारी हैं. दोनों नेता पार्टी पर खुद का अधिकार होने का दावा कर रहे हैं. वहीं मुश्किल के इस घड़ी में बीजेपी का साथ नहीं मिलने पर चिराग पासवान का दर्द छलका हैं. उन्होंने कहा, उनके पिता और वे बीजेपी के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहे. लेकिन बीजेपी ने मुश्किल समय में उनका साथ ना देकर उन्हें अकेले छोड़ दिया. चिराग ने अपने बयान में यह भी कहा कि बीजेपी से संबंध एकतरफा नहीं रह सकते, अगर मुझे घेरने का प्रयास जारी रहा तो सभी संभावनाओं पर विचार करूंगा.

पार्टी में टूट के बाद चिराग पासवान ने मंगलवार को खुला पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने कभी भी नीतीश कुमार से समझौता नहीं किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश ने रामविलास पासवान को अपमानित करने और राजनीतिक तौर पर समाप्त करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा. यह भी पढ़े: LJP Crisis: चिराग पासवान बोले- पिता और चाचा अब साथ नहीं, आगे की लड़ाई ‘महाभारत’ की तरह है

एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने लिखे अपने भावुक पत्र में कहा कि जेडीयू ने हमेशा से एलजेपी को तोड़ने का काम किया है. चिराग ने आगे लिखा, '' 2020 में जीते हुए एक विधायक को भी तोड़ने का काम जेडीयू द्वारा ही किया गया. अब एलजेपी के पांच सांसदों को तोड़ जेडीयू ने अपनी 'बांटो और शासन करो' की रणनीति को दोहराया है.

उन्होंने पत्र में आगे कहा कि रामविलास पासवान के जीवन में कई बार नीतीश कुमार द्वारा उनकी राजनीतिक हत्या का प्रयास किया गया. दलित और महादलित में बंटवारा करवाना उसी का एक उदाहरण है. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\