इस लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसपर अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा की ,' मेरा देश महान है और देश की जनता ने मोदी को हराया है. तानाशाही के खिलाफ वोट किया . लोकतंत्र और तानाशाही को बचाने के लिए वोट किया गया. जनता मालिक है. उन्होंने कहा की शाम को जो बैठक है, उसमें देखते है की ,' क्या निर्णय होता है. उन्होंने कहा की नफरत की राजनीति काफी हुई है. बता दे की आरजेडी ने बिहार में 26 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन उनमें से केवल 4 उम्मीदवार ही जीत पाएं है. कांग्रेस ने यहां 3 सीटें जीती है. यूपी में इंडिया अलायंस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. यह भी पढ़े :Bihar Politcs: कहीं हो ना जाए खेला! दिल्ली आने के दौरान फ्लाइट में सीएम नीतीश कुमार ने जाना तेजस्वी यादव का हाल, सामने आया VIDEO
देखें वीडियो :
#WATCH दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मेरा देश महान है और इस देश की जनता ने पीएम मोदी को हराया है। मैं देशवासियों का धन्यवाद देता हूं। तानाशाही के खिलाफ वोट किया गया है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट किया गया है। जनता मालिक है। शाम की बैठक में देखते हैं क्या… pic.twitter.com/fY7dozrjPX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024












QuickLY