Tejasvi Yadav On BJP: ' मेरा देश महान है, जनता ने मोदी को हराया है, तानाशाही के खिलाफ वोट किया; तेजस्वी यादव का बयान-Video
Credit -ANI

इस लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसपर अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा की ,' मेरा देश महान है और देश की जनता ने मोदी को हराया है. तानाशाही के खिलाफ वोट किया . लोकतंत्र और तानाशाही को बचाने के लिए वोट किया गया. जनता मालिक है. उन्होंने कहा की शाम को जो बैठक है, उसमें देखते है की ,' क्या निर्णय होता है. उन्होंने कहा की नफरत की राजनीति काफी हुई है. बता दे की आरजेडी ने बिहार में 26 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन उनमें से केवल 4 उम्मीदवार ही जीत पाएं है. कांग्रेस ने यहां 3 सीटें जीती है. यूपी में इंडिया अलायंस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. यह भी पढ़े :Bihar Politcs: कहीं हो ना जाए खेला! दिल्ली आने के दौरान फ्लाइट में सीएम नीतीश कुमार ने जाना तेजस्वी यादव का हाल, सामने आया VIDEO

देखें वीडियो :