मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर बोले तेजस्वी यादव- बिहार में चल रहा 'राक्षस राज', नीतीश सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में ब्रजेश ठाकुर के साथ कई अन्य लोग भी शामिल हैं.
बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस (Muzaffarpur Shelter Home Case) में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर (Brajesh Thakur) और उसके सहयोगियों द्वारा 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या किए जाने के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किए जाने के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए राज्यपाल से वर्तमान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में अगर शर्म बची है तो उन्हें मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह कांड में माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने वर्तमान सरकार की तुलना 'राक्षस राज' से की.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में ब्रजेश ठाकुर के साथ कई अन्य लोग भी शामिल हैं. मैं आपको गारंटी देता हूं कि नीतीश कुमार के कई मंत्री और करीबी सहयोगी हैं, जो मामले में शामिल हैं. उन्होंने राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए ट्वीट किया, 'हम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएं और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी.'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना सााधते हुए कहा, 'ज्ञानी, ध्यानी और प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी आज फिर बिहार आ रहे हैं लेकिन इस घिनौने कृत्य पर उनकी जुबान नहीं खुलेगी, क्योंकि उनके मित्र नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई मंत्री इस जनबलात्कार कांड में संलिप्त हैं. सीबीआई के अंतरिम निदेशक को इन दुष्कर्मियों को बचाने के लिए ही सजा मिली थी.' यह भी पढ़ें- पीएम मोदी लगा रहे थे वंदे मातरम के नारे, नीतीश कुमार थे खामोश, तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा है कि जांच के दौरान दर्ज पीड़ितों के बयानों में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी ब्रजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या की थी.
आईएएनएस इनपुट