लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है. बीजेपी ने अपने प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल (Sunil Bansal) को राज्य में सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है. 6 जुलाई को शुरू हुए बीजेपी के इस महाभियान में मुस्लिम महिलाएं भी जुड़ती हुई दिखाई पड़ रही है. सूबे में सक्रीय बीजेपी की मीडिया सेल नियमित रूप से इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है.
जब से पीएम मोदी ने बुंदेलखंड में 2016 की रैली में ट्रिपल तालक का मुद्दा उठाया है, तब से बीजेपी मुस्लिम महिलाओं के साथ जुड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. पार्टी के नेताओं का दावा है कि इस मुद्दे पर कई महिलाएं बीजेपी में वापस आने के लिए आगे आई हैं.
अलीगढ़ की एक मुस्लिम महिला गुलिस्ताना (Gulistana) ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ हूं क्योंकि उन्होंने ट्रिपल तालक और निकाह हलाला के साथ ही महिलाओं का शोषण करने वालों के खिलाफ आवाज उठाकर इस समुदाय की बड़ी सेवा की हैं.''
बीजेपी का UP में 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य-
सदस्यता अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय बूथ चलो अभियान में आज लखनऊ के पूर्वी विधानसभा के बूथ न. 280 पर लोगो को मिस्डकॉल के माध्यम से सदस्य बनाया एवं उनका सदस्यता फॉर्म भरवाया। pic.twitter.com/SKadhbpbWW
— Sunil Bansal (@sunilbansalbjp) July 20, 2019
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी मुस्लिम महिलाओं के साथ निकटता बढ़ाने के लिए भविष्य में और भी महत्वपूर्ण योजनाओं को लाएगी. इसके मसौदे के लिए मुस्लिम बहुल इलाके में बंसल लगातार यात्रा भी कर रहे है. वहीं यूपी के मंत्री और बीजेपी के मुस्लिम चेहरे मोहसिन रज़ा का दावा है कि मुसलमानों सहित सभी समुदायों के बीच हमारा (बीजेपी) समर्थन बढ़ रहा है.
यह भी पढ़े- ट्रिपल तलाक बिल को मोदी कैबिनेट ने दी हरी झंडी..
साल 2017 के राज्य चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन ने बीजेपी को मुस्लिमों के साथ नए सिरे से जुड़ने की नई उम्मीद दी है. यूपी में लगभग 19% मुस्लिम हैं. राज्य के रामपुर, बदायूं, अमरोहा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, कैराना और शामली आदि निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय चुनाव में अहम रोल निभाता हैं.
यहीं वजह है कि यूपी फतह कराने वाले सुनील बंसल को बीजेपी ने पूरे राज्य में 50 लाख नये सदस्य बनाने का जिम्मा सौंपा है. हाल ही में बंसल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद का यह समय संतुष्ट होकर चुप बैठने का नहीं है. 31 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के लगभग 1 मिलियन लोगों को बीजेपी से जोड़ना भी है. हालांकि बीजेपी की यह नई रणनीति कितनी कारगर साबित होती है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगी.